सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

फांसी लगाने व कीटनाशक पीने से दो जनों की हुई मौत

The Bikaner Times -फांसी लगाने व कीटनाशक पीने से दो जनों की हुई मौत

कोतवाली थाने में उस्तों का मोहल्ला में रहने वाले 43 वर्षीय मोहम्मद इरफान पुत्र अल्लाबक्श ने शुक्रवार को दोपहर 1.13 बजे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के भाई असगर अली ने पुलिसको रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवाई। मामले की जांच एएसआई गिरधारीलाल करेंगे।

कीटनाशक के सेवन से अधेड़ की मौत
बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना इलाके में मकेरी, पूगल निवासी 50 वर्षीय सांवताराम पुत्र नेनुराम ने 15 जनवरी की रात 8.30 बजेगलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसकी ईलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र सुमेराराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। मामले की जांच एएसआई गोविंदसिंह को दी है।