श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी दो भतीजों और भाणजी जंवाई को गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

The Bikaner Timesश्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी दो भतीजों और भाणजी जंवाई को गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को शनिवार रात हुई हत्या की वारदात का खुलासा करने में सफलता मिली है। सीओ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के जांच में दो दिन तक पुलिस ने लगातार छानबीन की और आखिरकार मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

शराब के नशे में किया था कत्ल

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि हत्या के पीछे मृतक मालाराम बेनीवाल के भतीजे और भाणजी जवाई का हाथ था। चारों ने शनिवार शाम को साथ बैठकर शराब पी, लेकिन किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपियों ने लात-घूंसे से मालाराम की पिटाई कर दी, जिससे उसकी आंत फट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घबराए हुए आरोपियों ने वारदात को छिपाने के लिए मालाराम के शव को ट्रैक्टर में लादकर तोलियासर-जैतासर मार्ग पर फेंक दिया, ताकि इसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

ऐसे खुला पुलिस के सामने सच

हत्या को दुर्घटना दिखाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शक गहरा गया। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को लगा कि मामला केवल सड़क दुर्घटना का नहीं हो सकता। जब बारीकी से जांच की गई, तो आरोपियों की साजिश सामने आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गिरफ्तार हुए आरोपी

मामले की गहराई से जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या में शामिल 19 वर्षीय भाणजा जंवाई नवरतन पुत्र रणवीर सिंह जाट (निवासी लाछड़सर), और मृतक के दो भतीजे ठुकरियासर निवासी ओमप्रकाश के पुत्र रामनिवास व बाबूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

हत्या की गुत्थी सुलझाने में थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी, हेड कांस्टेबल देवाराम और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। उन्होंने लगातार दो दिनों तक सक्रिय रहकर सबूत इकट्ठा किए और हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।