fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

डिग्गी में डूबने से दो नाबालिक की मौत, देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत की दुखद खबर आई है। बिग्गा गांव की रोही में बानाराम तावणियां के खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। खेत में काश्तकार इंदपालसर गुसाईंसर निवासी मोटाराम नैण का एक पुत्र 13 वर्षीय गोपीराम व 11 वर्षीय पुत्री सुमन की डूबने से मौत हो गई है।

बिग्गा गांव के सरपंच जसवीर सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेनीसर से तैराक नंदू सिद्ध और राघव पारीक ने बिग्गा पहुंच कर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला ।