कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। जिसने इलाज के लिए जयपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर सदर थानाधिकारी करतार सिंह, एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हादसा चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर ढाढर टोल नाके के पास मंगलवार देर शाम को हुआ। सदर थानाधिकारी करतार सिंह के अनुसार, बिसाउ वार्ड 10 निवासी फैजल खान(18) और सुजानगढ़ वार्ड 27 हाल रतननगर निवासी नितिन शर्मा (18) शहर के नया बस स्टैंड के पास स्थित मेडिकल एजेंसी में काम करते थे।

फैजल खान ने अभी दो तीन दिन पहले ही मेडिकल एजेंसी में एमआर बना था। वहीं नितिन शर्मा भी उसी मेडिकल एजेंसी में करीब डेढ़ साल से काम करता था। बुधवार को दोनों बाइक पर टमकोर, सांखू फोर्ट व ढाढर में मेडिकल एजेंसी का पेमेंट लाने गए थे। तभी ढाढर टोल के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा कर कार भी पलट गई। हादसे में फैजल खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि नितिन शर्मा गंभीर घायल हो गया। जिसे गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया। लेकिन जयपुर ले जाते समय सीकर के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे गवर्नमेंट एसके अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL