The Bikaner Times – आग से दो झोपड़े जलकर राख, लाखों का नुकसान
बज्जू: चारणवाला ब्रांच के एक खेत में अचानक लगी आग से दो पक्के झोपड़े और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। शिवलाल नामक किसान ने बताया कि घटना के समय ढाणी के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी ढाणी के पक्के झोपड़ों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने देखते ही देखते दोनों झोपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक दोनों झोपड़े और उसमें रखा कीमती सामान, नकदी सहित जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुका था।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि खेतों में कार्य के दौरान किसी चिंगारी से आग भड़की होगी। स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है, और राहत व मुआवजे के लिए पीड़ित परिवार की मदद की मांग की जा रही है।