
The Bikaner Times –दो युवक जयपुर से 1.65 लाख रुपए के नकली नोट लेकर बीकानेर आए और जब यहां एक युवक को पुलिस ने पकड़ा तो दूसरे ने 1.05 लाख रुपए के नकली नोट जला दिए। हालांकि, पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 60,000 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। झुंझुनूं में चिड़ावा थाना पुलिस ने नकली नोट छापकर चलाने वालों की एक गैंग पकड़ा है। इसके सदस्यों ने बताया कि बीकानेर में नकली नोट भेजे गए हैं। झुंझुनूं पुलिस की इत्तला पर बीकानेर पुलिस ने खाजूवाला निवासी रामानंद पारीक और रमेश जाट को नामजद किया। दबिश देकर रामानंद को पकड़ा तो रमेश को भनक लग गई और एकबारगी वह फरार हो गया।
उसने अपने पास रखे 1.05 लाख रुपए के नकली नोट जला डाले। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे 60,000 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। अभियुक्तों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वे जयपुर में सुरेन्द्र कुमार और हिमांशु सोलंकी से नकली नोट लेकर आए थे। अभियुक्त से नकली नोटों के नेटवर्क के बारे में छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि चिड़ावा थाना पुलिस ने पिलानी निवासी अमित जाट को 500-500 रुपए के 22 नकली नोटों के साथ पकड़ा था। उसके बाद जयपुर में दबिश देकर मुख्य सरगना झुंझुनूं के खुडानिया निवासी शुभम जांगिड़ सहित जोधपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार कुमावत व हिमांशु सोलंकी को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में उजागर हुआ कि बीकानेर में भी नकली नोटों का नेटवर्क है।