सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

शहर में दो सुसाइड के मामले, महिला और युवक ने दी जान

The Bikaner Times – शहर में दो सुसाइड के मामले, महिला और युवक ने दी जान

शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला व एक युवक द्वारा सुसाइड करने के दो मामले सामने आए है। एक मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। जहां जीना रोड स्थित हुसैन मस्जिद के पास एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका की पहचान सोनिया के रूप में हुई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार से सामने आई है। जहां एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मौके पर है। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।