
The Bikaner Times –डिग्गी में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई , मिली जानकारी के अनुसार ढाणी स्वामियान निवासी राजूराम मेघवाल ने ढाणी पोटलियान की रोही में गोमदराम जाट का खेत काश्त के लिए ले रखा था।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे राजूराम के दो बेटे 13 वर्षीय मनोज व 10 वर्षीय रवि खेत में बनी डिग्गी के पास खेल रहें थे। खेलते हुए दोनों भाई डिग्गी पर चढ गए और पैर फिसलने से डिग्गी में जा गिरे। परिजन दोनों को निकाल कर राजकीय टांटिया अस्पताल बीदासर ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजूराम के दो बेटों के बाद एक छोटी बेटी है और शनिवार से दोनों बेटों की मौत से उनकी माँ सुध बुध खोए आंखो में आंसू लिए बैठी है। घटना से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। मृतकों के ताऊ ओमप्रकाश ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।