सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

15 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार, बोलरो जब्त

The Bikaner Times -विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अलर्ट हो रही राजलदेसर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 15 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

राजलदेसर पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम पुलिस ने एनएच 11 पर नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आ रही बोलेरो को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की गई, जिस पर ड्राइवर और बोलेरो में सवार युवक घबरा गए। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 15 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्त और बोलेरो को जब्त कर लिया। वहीं, बोलेरो में सवार वार्ड पांच मेहरासर चाचेरा निवासी दिलीप सिंह राजपूत और मांगासर निवासी जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा जब्त किए गए डोडा पोस्त और बोलेरो की बाजार कीमत करीब 6 लाख 28 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस शुक्रवार दोपहर दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश करेगी।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद