ऊंटों की तस्करी में दो गिरफ्तार,14 ऊंटों को करवाया मुक्त, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times –ऊंट तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू के रतनगढ़ में की गयी है। जहां पर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ऊँटों से भरे ट्रक को तस्करी के माध्यम से ले जाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले से एक ट्रक में 14 ऊंट भरकर हरियाणा निवासी ड्राइवर समुन और कंडक्टर अंसार ऊंटों को उतर प्रदेश के बूचडख़ाना लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना बुधवार दोपहर गौ रक्षक दल को मिली।