
The Bikaner Times -जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के साजनवासी गांव में लोहे के पाईप, अरियों व लाठियों से पीटकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शेष आरोपियों की तलाश जाटी है। पुलिस के अनुसार पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए साजनवासी निवासी कपिल देव (19) पुत्र बाबूलाल जाट व साजनवासी निवासी दिनेश थालोड़ (21) पुत्र सुरजाटाम जाट को दस्तयाब किया। पूछताछ के दौटान आरोपियों के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया।
यह था मामला
पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी डंडों से ताबड़तोड हमला किया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार रात को युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने जसरासर थाने में रिपोर्ट दी है। साजनवासी निवासी पेमचंद ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ताऊ के बेटे का नाम मुन्नीराम है। गांव के ही बाबूलाल ओट सुरजाटाम का परिवार मुन्नीराम से रंजिश रखता है। वह पहले भी मुन्नीटराम को देख लेने और जान से मारने की धमकी दे चुके थे। 23 फरवरी को वह और मुन्नीटाम बाइक लेकर खेत से गांव की ओर आ रहे थे। इस दौरान शुक्रवार रात सवा सात बजे शाम के समय जब हम मोहनलाल थालोड के घर के पास पहुंचे तो सामने से गली में बाबूलाल, कपिल, अशोक, राकेश, सुरजाटाम, दिनेश लाठी, सरिया और पाइप लेकर खड़े थे। जब हम उनके पास पहुंचे तो उन्होंने हमें रुकवा लिया और कहा कि आज दुश्मन मिल गया। इतना कहकर सभी ने मुन्नीराम को बाइक से नीचे उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने जब बीचबचाव किया तो पकड़कर दूर फेंक दिया और धमकी दी कि पास आया तो जान से मार देंगे। इस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर पास की गली से दो लोग आए और बीच बचाव किया। इसके वाद वह घायल हालत में मुन्नीराम को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर आया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कार्रवाई करने वाली टीम
आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार, एएसआई भागीरथ, कांस्टेबल सतीश कुमार, शिव प्रकाश, हनुमानाराम शामिल थे। जिसमें एएसआई भागीरथ राम व कांस्टेबल सतीश कुमार का अहम योगदान रहा।