सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू

The Bikaner Times – फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू

यह मामला बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र का है। जहां 11 जनवरी को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। बता दे, गांव खारिया मल्लिनाथ में पंचायत भवन के आगे निर्माणाधीन मकान के पास कुछ लोगों ने धमकी दी थी। मकान के पास पहुंचते हुए दहशत फैलाने ओर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर जब तक फायरिंग करने वाले फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू करी और जम्भेश्वर मोहल्ला खारिया मल्लिनाथ निवासी जगदीश प्रसाद ओर खारिया मल्लिनाथ निवासी रामदयाल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।