The Bikaner Times – पैसों के लेन-देन से परेशान होकर व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुरलीधर पंचारिया के रूप में हुई है, जो गंगाशहर का निवासी था। परिजनों के अनुसार, पैसों के लेन-देन और लगातार मिल रही धमकियों के कारण मुरलीधर ने यह कदम उठाया।
घटना छह दिसंबर की है, जब मुरलीधर ने जहर खा लिया था। परिजनों ने उन्हें तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान 10 दिसंबर की रात उनकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र पवन पंचारिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता को पंकज बिश्नोई (गुडलव फाइनेंस), अजय जाखड़, सत्यनारायण माली, सुरेंद्र बिश्नोई, गुलाब चंद दफ्तरी, गणेश (आरएमबी ट्रेवल्स), वरुण रामावत और मामजी कुम्हार सहित कई अन्य लोग परेशान कर रहे थे। इन लोगों ने अत्यधिक ब्याज की मांग की और मूल रकम चुकाने के बावजूद खाली चेक लेकर झूठे मुकदमे दर्ज किए।
परिजनों का आरोप है कि इन लोगों ने मृतक को लगातार धमकियां दीं, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
गंगाशहर पुलिस ने पवन पंचारिया की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपों की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।