
The Bikaner Times -नागौर पुलिस लाइन में एक एएसआई की खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई, सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। जारोड़ा गांव के रहने वाले 57 साल के रामस्वरूप विश्नोई सोमवार को यूपी के एक मंत्री को एस्कॉर्ट करने जाने वाले थे, वे नागौर से निकलने वाले थे, लेकिन सुबह आठ बजे जब वे अपने क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर को लोड करने के साथ साफ कर रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दब गया जिससे चली गोली उनके सिर में लगी। गोली की आवाज सुन स्टॉफ उनके क्वार्टर की तरफ दौड़े तो वे अचेत हुए गिरे हुए थे, तत्काल उनको जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एएसपी सुमित कुमार के अनुसार, एएसआई रामस्वरूप पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते थे, सोमवार को अचानक रिवाल्वर का ट्रिगर दबने से गोली चली जोकि उनके सिर में लगी और हादसे में उनका देहांत हो गया। उनके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। अब आगे की कार्रवाई के बाद शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।