
The Bikaner Times -बीकानेर के पाँचू से बेहद दुःखद खबर दरअसल स्वरूपसर गांव में कुंड में डूबने से 4 की मौत हो गई।
मां अपने 3 बच्चों को लेकर कुंड में कूदी , चारों की मौत हो गई।
पूजा 7, उर्मिला 5, भावेश 1 वर्ष व विवाहिता नैनी देवी 32 वर्षीय चारों के नाम है ।
पांचू थानाधिकारी मनोज यादव पहुंचे थे घटनास्थल पर पहुंच कर
चारों मृतको के शव पांचू मोर्चरी में रखवाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही । कल सुबह होगा शवो का पोस्टमार्टम होगा ।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।