fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

दुखद – कार और ट्रेलर की टक्कर में दो बच्चों सहित 6 की मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -दुखद – कार और ट्रेलर की टक्कर में दो बच्चों सहित 6 की मौत, देखें पूरी खबर

बीकानेर जिले में भारतमाला सडक़ पर कार व ट्रेलर की भीषण टक्कर में छ: लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गम्भीर घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर हडक़ंप मच गया । गुरुवार की शाम भारतमाला सडक़ पर जैतपुर टोल के हनुमानगढ़ की तरफ एक कार पीछे से ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गम्भीर घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर हडक़ंप मच गया।

सूचना मिलने पर महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह मौके पर पहुंच गए। वहीं टोल प्लाजा की एम्बुलेंस भी मौके पहुंच गई। घायल बच्ची को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रो की मदद से शवो को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को महाजन होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पुनिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक हनुमानगढ़ निवासी एक ही परिवार के बताए जा रहे है। मृतको के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।