
The Bikaner Times -बीकानेर। नोखा पारवा टोल पर शनिवार को टोल मांगने से नाराज होकर कुछ लोगों ने एक टोलकर्मी के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में टोलकर्मी ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक रोड़ू, जसवंतगढ़ निवासी हाकम अली पुत्र सत्तार खां ने रिपोर्ट में बताया कि वह पारवा स्थित टोल प्लाटा पर ऑपरेटर का कार्य करता है। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह टोल काउंटर पर बैठा हुआ था। तभी बीकानेर की तरफ से राजस्थान लोक परिवहन की बस आई, जिसे रासीसर निवासी श्रीराम बिश्नोई चला रहा था। उसने चालक से टोल मांगा, तो उसने टोल राशि देने से मना कर दिया और कहा कि हम तुझे कोई टोल नहीं देंगे, तेरी औकात कैसे हो गई, उनसे टोल मांगने की। वह टोल इंचार्ज को बुलाने के लिए टोल काउंटर से बाहर निकला, बस चालक श्रीराम, कडंक्टर कैलाश पुत्र श्रीराम बिश्नोई व एक अन्य व्यक्ति बस से उतर आए और उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। टोल के साथियों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपी जाते समय उसे देख लेने की धमकी दी।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL