
The Bikaner Times – श्री डूंगरगढ़ कृषि मंडी में आज के ताजा भाव, देखें पूरी खबर…
श्रीडूंगरगढ़: क्षेत्र की प्रमुख कृषि मंडी श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को विभिन्न जिंसों के ताजा भाव जारी किए गए। मंडी में ग्वार, मूंगफली खला और गेहूं के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है, जबकि अन्य कृषि उत्पादों में स्थिरता देखने को मिली। किसानों और व्यापारियों की निगाहें सरसों, ईसबगोल और जीरे के बाजार पर बनी हुई हैं।
गुरुवार के प्रमुख जिंसों के भाव इस प्रकार रहे:
ग्वार: ₹5151/- से ₹5271/-
ग्वार (पुराना): ₹4700/- से ₹5000/-
नया मोठ: ₹4100/- से ₹4700/-
चना: ₹5500/- से ₹6000/-
रूसी चना: ₹6000/-
मैथी (नई): ₹4500/- से ₹5200/-
गेहूं: ₹3000/- से ₹3301/-
बाजरा: ₹2700/- से ₹2850/-
तारामीरा (नया): ₹4200/- से ₹4500/-
सरसों: ₹4500/- से ₹5251/-
ईसबगोल (नया): ₹9000/- से ₹11900/-
जीरा (नया): ₹18500/- से ₹22000/-
मूंग (नया): ₹6000/- से ₹7500/-
मूंगफली खला (नया): ₹4700/- से ₹5280/-
मूंगफली चुग्गा (नया): ₹4000/- से ₹4960/-
मूंगफली दाल: ₹4500/- से ₹5500/-
मूंगफली बोबरू: ₹2500/- से ₹4000/-
तिल: ₹10500/- से ₹11500/-
मतीरा बीज: ₹15000/-
काकरिया बीज: ₹15000/-
जौ (नया): ₹2100/- से ₹2300/-
नई खल (जानकी ब्रांड): ₹3250/- से ₹3550/-
मूंग चूरी (40 किग्रा): ₹850/- से ₹1000/-
मोठ चूरी (40 किग्रा): ₹800/- से ₹850/-
नया धाना: ₹7400/-
नरमा: ₹6600/-