सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

जिले के 15 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ने के लिए 21.04 करोड़ रुपए की लागत से कार्यों का शिलान्यास किया, देखें सूची

The Bikaner Times । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जिले के 15 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ने के लिए 21.04 करोड़ रुपए की लागत से कार्यों का शिलान्यास किया।

जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सड़कों का शिलान्यास किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, विधायक श्रीडूंगरगढ़ गिरधारी लाल महिया व‌ अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम से जुड़े।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांव और ढाणियों तक विकास की राह को और अधिक मजबूत बनाने और ग्रामीण अंचलों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है ।सड़कों की गुणवत्ता के साथ-साथ जनजातीय और मरुस्थलीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इन सड़कों का किया गया शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की खाजूवाला पंचायत समिति की सुमेरपुर ( 3 एमडी डब्ल्यूएम) ,पूगल पंचायत समिति की रावलपुरा, खैरूवाला, ,कोलायत विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति बज्जू खालसा की कायमवाला, 2 बीएलएम (नयागांव) , बीकोलाई, 7जीडब्ल्यूएम, सोफरा नगर, हनुमाननगर चक 2 पीएसएम,
कोलायत पंचायत समिति की रेख राणासर, गुलाब नगर, गहलोत नगर , किसन नगर तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र की नोखा पंचायत समिति की मानकासर के लिए सड़क कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के केउ नई हेतु भी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया ।
राज्य सरकार द्वारा जिले के 15 गांवों को जोड़ने के लिए 51.60 किलोमीटर की लंबाई में सड़कें बनाई जाएंगी , इन कार्यों पर करीब 21.04 करोड़ की लागत आएगी। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सामान्य क्षेत्रों में 350 व इससे से अधिक आबादी तथा जनजातीय और मरुस्थलीय क्षेत्रों में ढाई सौ से अधिक आबादी के राजस्व गांवों व नए घोषित राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने की विशेष रणनीति के तहत ये स्वीकृतियां जारी की गई है। कार्यक्रम में प्रदेश के 1514 राजस्व गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों पर 2422 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद