
The Bikaner Times : भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत ,देखें पूरी खबर
बीकानेर। पृूर्गल थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा होगया। जिसमें एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को अज्ञातवाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की ही मौत हो गई। मिलीजानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौकेपर पहुंची तो वहां पर दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहींएक अन्य घायल था। इस पर घायल युवक को पूर्गल अस्पतालपहुंचाया। वहां से उसे बीकानेर रेफर किया गया। वहां से निकलतेही कुछ देर में उसने भी दम तोड़ दिय। मृतकों की पहचान जेठूसिंह, मुकुंन सिंह और पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है।