
The Bikaner Times -बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 18 बाइक बरामद की गई है साथ ही 10 अलग-अलग चेसिस,4 स्क्रेप इंजन भी बरामद किए गए है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस ने की है।
शातिर चोर कनु पहले चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उसके बाद सभी बाइक को रोहित नाम के कबाड़ी को बेच देता था। आरोपी कनू पूर्व में भी कई मामलों में आरोपी रहा है। पुलिस ने कनू पुत्र पोखरदास सोनी निवासी अबोहर,प्रिन्स ा निवासी मीरा कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन और रोहित निवासी वार्ड 36 हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई है। आरोपियों से पुछताछ में बाइक,इंजन,चेसिस के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
शातिर चोर कनु नशे का आदी है। जो नशे की लत की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। सभी बाइक मुख्य आरोपी कनु की निशानदेही पर बरामद की गई हैं। जिसके बाद 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।