
The Bikaner Times – तीन बहनों पर फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
तीन बहनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध मेंकोटा की रहने वाली शबनम ने सदर पुलिस थाने में शाहिस्ता, सगुफ्ता नाज, शबाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरेपित तीनों बहनें है। तीनो ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से एक वसीयत बनवा ली। आरोपित ने सांठ गांठ करके प्रार्थिया के माता-पिता के खाते से पेंशन, खातों में जमा राशि निकाल ली। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके माता-पिता के जेवरात भी आपस में मिलकर गबन कर लिए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।