fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

नीट की तैयारी कर रहे दो भाइयों सहित तीन की सड़क हादसे में हुई मौत…

The Bikaner Times – नीट की तैयारी कर रहे दो भाइयों सहित तीन की सड़क हादसे में हुई मौत…

बीकानेर जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा आमने-सामने दो बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत से हुआ। मृतकों में दो सगे भाई थे।

घटना नोखा के पांचू थाना इलाके की है। हादसे में जान गंवाने वाले सगे भाइयों के चावा चेनाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके भतीजे प्रमोद और राकेश मेघवाल रविवार रात बाइक पर नोखा से कक्कू अपने गांव आ रहे थे। कक्कू से 2 किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पारा भादला से नोखा की तरफ आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। चेनाराम ने पुलिस को बताया कि दोनों भतीजे नीट की तैयारी कर रहे थे। दोनों पढ़ाई में होशियार थे। उनकी एक बहन है।

दूसरी तरफ जिस बाइक से टक्कर हुई उसे मेघाराम कुम्हार चला रहा था। वह अपने गांव भादला में घर बना रहा था। घर का काम देखकर नोखा लौट रहा था। वह फिलहाल नोखा में रह रहा था। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है।थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे में मघाराम कुम्हार और प्रमोद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश को गंभीर हालत में नोखा जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।