
The Bikaner Times –जिले की नोखा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैंकर को पकड़ा है जिसमें करीब 300 पेट्टी शराब की जब्त की है। यह कार्रवाई नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अवैध शराब तस्करी के लिये नया तरीका अपनाया। जहां ड्राईवर के पीछे प्लाई का बॉक्स बना रखा है, इस बॉक्स से टैंकर के अंदर रास्ता रास्ता जाता है। जब पुलिस ने प्लाई को तोड़कर देखा तो टैंकर के अंदर अवैध शराब के कार्टून रखे हुए थे। पुलिस ने टैंकर व शराब को जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब 300 कार्टून है। इस शराब को पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे। हालांकि आरोपी पकड़े नहीं गए। थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने टैंकर को रूकवाया तो आरोपी भाग गए, लेकिन पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगी।