हेरोइन के साथ मामा भांजा सहित तीन गिरफ्तार,गाड़ी भी जब्त ,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – हेरोइन के साथ मामा भांजा सहित तीन गिरफ्तार,गाड़ी भी जब्त

अनूपगढ़ के एसपी रमेश मौर्य के निर्देशानुसार जिले की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और नशा बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेज रही है। अनूपगढ़ पुलिस ने भी गांव 6 पी के पास नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामा- भांजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके से 26.80 ग्राम हेरोइन और आई-20 कार को भी जब्त किया गया है।

मामले का मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर यह हेरोइन 2000 प्रति ग्राम के हिसाब से खरीद कर लाया था और उसका भांजा इकबाल सिंह उर्फ बाला हरजीत सिंह से हेरोइन लेने आया था जबकि तीसरा आरोपी मलकीत सिंह कमीशन पर हेरोइन बेचने का अवैध धंधा करता है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में एसएचओ अनिल कुमार, कांस्टेबल केशर सिंह, राकेश कुमार,नायब सिंह और कांस्टेबल पवन कुमार का विशेष योगदान रहा है।