

The Bikaner Times -5100 फलदार पौधों संग शपथ लेकर हज़ारों लोग बने हरित राम दूत बनाई मानव श्रंखला
पारिवारिक वानिकी राम रूँख अभियान के तहत लिखमादेसर में हुआ अनूठा आयोजन
श्री डूंगरगढ़ के लिखमादेसर गाँव में हँसोजी महाराज की मूर्ति की प्रतिष्ठा के अवसर पर एक अनूठे हरित यज्ञ का आयोजन हुआ जिसके तहत 5100 ग्रामीणों ने फलदार पेड़ों के पौधों संग हरित राम दूत बनने की शपथ लेते हुए घर -घर हरियाली का प्रण लिया। इस मुहिम के प्रणेता व संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भूमि संरक्षण के सर्वोच्च सम्मान “लैंड फॉर लाइफ अवॉर्ड” से सम्मानित प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर ज्याणी ने बताया कि जसनाथ जी की पर्यावरणीय शिक्षाओं को आगे बढ़ाने के मक़सद से इस वर्ष पारिवारिक वानिकी राम रूँख अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी घर -घर वृक्षारोपण मुहिम बनाने हेतु आम जन को हरित राम दूत के रूप में इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है ।
हरित राम दूत हेतु पंजीकरण की शुरुआत दिनाँक 24 फ़रवरी को माघ पूर्णिमा के दिन शुरू होगी। हंसोजी धाम के महंत भंवरनाथ ज्याणी व परमहंस संत सोमनाथ जी महाराज ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से पहुँचे हज़ारों श्रद्धालुओं ने आज हँसोजी महाराज की तपोभूमि व समाधि को साक्षी मानकर हरित राम दूत शपथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

दंडी स्वामी ने बताया कि राम रूँख अभियान एक अनूठी मुहिम है और इसके तहत हरित राम दूत की शपथ लेने वाले जसनाथी अनुयायी हरित हनुमान के रूप में लाखों परिवारों को इस मुहिम से जोड़ेंगे। देव जसनाथ संस्थागत वन मंडल अध्यक्ष बहादुरमल सिद्ध ने बताया की 2600 बीलपत्र व जामुन, अमरूद, नींबू के कुल 5200 फलदार पौधों का रूँख प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर ज्याणी व कविता ज्याणी ने सोमनाथ जी महाराज से आशीर्वाद लेकर जाल का पौधा रोपित कर की।

ओमनाथ ज्याणी व सरपंच राधेश्याम ने बताया कि इस हरित मुहिम में हंसोज़ी आदर्श विद्या मंदिर के संचालक सहीराम व विद्यार्थियों, राजकीय विद्यालय के शिक्षक रामरतन गोदारा व विद्यार्थियों, मदननाथ ज्याणी, नेमनाथ मूँड, बीरबल नाथ जाखड़, बजरंग भाम्भू , भागीरथ ज्याणी, जगदीश नाथ, हुक्माराम झोरड़, देवेंद्र जाखड़, नेमनाथ गोदारा, हंसराज मोटसरा, शिवरतन महिया, श्याम साँई, पुखराज ज्याणी व अन्य ग्रामीण युवाओं और जसनाथी अनुयायियों ने रूँख प्रसाद के व्यवस्थित वितरण में सहयोग किया ।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL