
The Bikaner Times -मतदान के दिन कर्मचारियों के स्तर पर होने वाली गड़बडिय़ां रोकने के लिए बीकानेर प्रशासन ट्रेनिंग को लेकर गंभीर है। इसी के मद्देनजर विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को इस बार ट्रेनिंग के बाद परीक्षा भी देनी होगी। उन्हें 90 प्रतिशत नंबर लाने होंगे और ऐसा नहीं कर पाए तो दोबारा एग्जाम लिया जाएगा और तब उन्हें डीए-टीए जेब से भुगतना पड़ेगा। जिले की सातों विधानसभाओं में चुनाव करवाने के लिए 2200 पोलिंग पार्टी बनाई गई है और प्रत्येक में पीठासीन अधिकारी (पीआरओ) व तीन पोलिंग ऑफिसर (पीओ) सहित चार कार्मिक शामिल हैं। करीब 8800 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जानी है। डूंगर कॉलेज में ट्रेनिंग देने का काम चल रहा है। इस बार चुनावों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को गंभीरता से ट्रेनिंग लेनी होगी। क्योंकि, ट्रेनिंग के बाद उनकी परीक्षा भी ली जाएगी जिसमें 90 प्रतिशत नंबर लाने जरूरी हैं। कम नंबर लाने वालों को दोबारा बुलाकर पेपर लिया जाएगा और उन्हें डीए-टीए भी नहीं मिलेगा। चीफ मास्टर ट्रेनर वाईबी माथुर और उनकी टीम ने कार्मिकों का एग्जाम लेने के लिए पेपर तैयार किए हैं। ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को करीब 400 स्लाइड दिखाकर पढ़ाया जा रहा है। ईवीएम से मतदान करवाने की प्रैक्टिकल जानकारी दी जा रही है। पीओ वन का पेपर 100 और टू व थ्री 25 नंबर का ट्रेनिंग लेने वाले कर्मचारियों को दो श्रेणी में बांटकर उनके मुताबिक अलग-अलग पेपर तैयार किए गए हैं। एक पेपर पीआरओ व पीओ वन के लिए बनाया गया है जो 100 नंबर का होगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न भी 100 ही होंगे। ये पेपर ऑनलाइन लिया जाएगा जो कार्मिकों को अगले दिन तक सबमिट करने की छूट होगी। दूसरा पेपर पीओ टू व थ्री के लिए है जो 25 नंबर का होगा। यह पेपर ऑफलाइन ही लिया जाएगा और 25 नंबर का ही होगा। पेपर ऑब्जेक्टिव ही होगा जिसमें चार विकल्प दिए जाएंगे। पेपर में कर्मचारियों को दिखाई गई स्लाइड और ईवीएम मशीन के बारे में दी गई जानकारी सहित नए प्रोटोकॉल, कौन-क्या काम करेगा, मतदाताओं की पहचान सहित वोटिंग के समय आने वाली परेशानियां और उनके निदान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL