यह मजाक नहीं,जागो प्रशाशन और आमजन,श्रीडूंगरगढ़ में बढ़ता कैफे कल्चर, बढ़ा रहा देहव्यापार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –यह मजाक नहीं,कड़वा सत्य,नस्लें बर्बाद हो रही है –


श्री डूंगरगढ़ कस्बे में हाल ही मैं कैफे,होटल जैसी दुकानों में भारी बढोतरी हुई है,इनमें कुछ दुकानों यानी होटल कैफे में फास्ट फूड,कॉफी परोसने की आड़ में नाबालिग छात्र छात्राओं को बैड,रूम,कैबिन परोसे जा रहें हैं ,500 / 700 रूपये के लालच में समाज के साथ दगा करके चरित्रहीनता का काम करवाया जा रहा है ,बाहरी क्षेत्र से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए आजकल ये दुकाने अश्लीलता का अडडा बनते जा रहे हैं ।

श्री डूंगरगढ़ पुलिश प्रशासन ही नहीं बल्कि श्री डूंगरगढ़ के सभ्य वरिष्ठ नागरिक,पत्रकार बंधु भी समाज में फैलती इस घिनौनी संस्कृति पर आंखे मूंदे बैठे है ,अगर मैं सच कहूं तो श्री डूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन की सह से होटल कैफे में देहव्यापार फलता फूलता जा रहा है ,जिसके नतीजन हमें आजकल शहर गांवों से छात्र छात्राओं के फरार की घटना जगह जगह देखने को मिल रही है ।

प्रशासन के साथ साथ हर नागरिक को ऐसे विषयों पर जागरूक होना होगा ,नहीं तो समय के साथ भविष्य अंधकारमय कलंक ,चरिह हीनता का होगा,श्री डूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन,श्री डूंगरगढ़ क्षेत्रवासी,शहरवासी ,व सभी महानुभवों से अनुरोध है आओ हम सभी मिलकर समाज को कलंकित,चरित्रहीन होने से बचांए जहां भी किसी को भी ऐसे देह धंधे व्यापार नजर आए तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सुचित करें अगर फिर भी कार्यवाही ना हो ,प्रशासन नरमी बरते या लापरवाही करें तो हमसे बात शेयर करें ,हम मिलकर उच्च स्तरीय जयपुर क्राईम ब्रांच ऑफिस से शिकायत करेंगे।
यह विषय हम सभी का है ,सभी शेयर करें
व इस विषय पर अपनी राय जरूर रखें।

श्रेय-मोहित पूरी

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।