थाने के पास से,19 मिनट में चोर समेट ले गए लाखों का सामान, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – थाने के पास से , 19 मिनट में चोर समेट ले गए लाखों का सामान
बीकानेर। चोर ने नाल थाने से महज 350 मीटर की दूरी पर ज्वैलर्स की एक दुकान पर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोरों ने सोमवार सुबह करीब 4 बजे हाइवे पर श्रीलक्ष्मीकृपा ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर प्रवेश किया। महज 19 मिनट में लाखों रुपए के आभूषण समेट का पार हो गए।

चोरों ने जाते-जाते डोडा-पोस्त रखा एक थैला दुकान में छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ज्वैर्ल्स नवरतन पुत्र ओमप्रकाश सोनी को सुबह वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर नाल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। ज्वैलर्स रविवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह उठते ही उसने अपने मोबाइल से कनेक्ट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चलाया तो उसके होश उड़ गए। एसएचओ अमित कुमार, एएसआई कालूराम, हवलदार राकेश मौके पहुंचे। डॉग स्क्वायड, एफएसएल एवं एमओबी शाखा के अधिकारियों को भी बुलाया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

चोर सोमवार सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर दुकान में घुसे और 4 बजकर 17 मिनट पर वापस निकल गए। उन्होंने पहले लोहे के पाइप से दुकान का शटर तोड़ा। वारदात करने वाले चार चोर कैमरे में कैद हुए है। दुकान के शोकेस से सोने-चांदी के जेवरात समेटे। दुकान में बने लॉकर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह नहीं टूटा। इसमें नकदी थी, जो चोरों के हाथ नहीं लगी।

डॉग स्क्वायड प्रभारी संत कुमार नौवी (कुत्ता) को लेकर मौके पर पहुंचे। नौवीं चलकर गांव के बाहर स्काई बर्ड के पास बन रही नई कॉलोनी के पास जाकर रूक गया। पुलिस का अनुमान है कि चोर यहां तक किसी वाहन से आए और आगे पैदल ही दुकान तक गए।