
The Bikaner Times –मंगलवार देर रात शहर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक दाऊजी रोड पर एक दुकान के ताले तोड़ चोरों ने लगभग दो लाख रूपए नगदी और एक लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया।यह चोरी दाऊजी रोड स्थित गणेश आयरन स्टोर नामक बिल्डिंग मैटीरियल, रंग-पेंट के होलसेलर के यहां हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक चिरंजीलाल पारीक ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट भी दी है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह जब कर्मचारी चाबियां लेकर दुकान खोलने पहुंचा तब ताले पहले से ही टूटे हुए थे।उसने फोन कर सूचना दी तो मौके पर जाकर देखा। अंदर गल्ले में से नगदी गायब थी। इसके साथ ही ब्रॉस का पाइप फिटिंग का सामान और कलर संबंधी सामान भी गायब है। बताया जाता है कि नगद जहां लगभग दो लाख रूपए थे वहीं गायब हुए सामान की कीमत भी एक लाख रूपए के आस-पास है।