
The Bikaner Times – सोते समय घर में घुसे चोर, नकदी और जेवरात लेकर फरार, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा केशपुरा ढाणी में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मुख्य सड़क पर स्थित हरलाल बिश्नोई के घर को निशाना बनाते हुए नकदी व जेवरात पर हाथ साफ किया। घटना 26 जुलाई की रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।
सुबह जागने पर परिवार ने देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे और कई कमरों के ताले टूटे पड़े थे। अलमारियों और संदूकों के ताले भी टूटे मिले और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में बिखरा हुआ था।
हरलाल बिश्नोई ने नोखा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चोर घर से करीब 2.45 लाख रुपये नकद, 15 तोला सोने के जेवर, जिनमें सोने का मंगलसूत्र, कंठी, झुमके, चेन, टड्डा, अंगूठी तथा चांदी की पांच जोड़ी पायजेब शामिल हैं, चोरी कर ले गए।
सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।