
THE BIKANER TIMES – बीकानेर में चोर गिरोह सक्रिय हैं और लगातार घरों और दुकानों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गंगाशहर इलाके में चोरों ने बंद घरों
के ताले तोड़े और लाखों के नकदी और जेवरात चुरा ले गए।
गंगाशहर नई लाईन में दुग्गड़ों की गली निवासी मोतीलाल बोथरा पश्चिम।बंगाल में रहते हैं। चोरों ने उनके घर में सेंधमारी की और नकदी जेवरात चुरा लिए।।गंगाशहर के ही सारड़ा चौक निवासी व्यवसायी कालूराम पुगलिया के बंद मकान के ताले तोड़े। चोर एक लाख से ज्यादा रूपये, नकदी और जेवरात चुरा ले गए। कालूराम पुगलिया ने।पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि।वह परिवार के साथ जयपुर गये हुए थे। वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था । चोर कमरों की अलमारियों, संदूकों।से नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये।
मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में शुक्रवार की रात हुई चोरी की दो वारदातों में अज्ञात चोर मकानों में सेंधमारी कर।टीवी, मोबाइल, नगदी और जेवरात चुरा ले गये। रामपुरा बस्ती गली नंबर
9 निवासी अशरफी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बंद मकान के ताले तोड़कर चोर एक एलईडी, तीन मोबाइल, चार जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी सोने के झुमके, सोने
की चेन और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुरा ले गए।
मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर दो निवासी अश्वनी भटनागर के मकान में चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद