चोर ने सरकारी कर्मचारी के घर से पार किए लाखों के आभूषण और नगदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –दिनदहाड़े सोने,चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में चुरू के सदर थाने में ओम कॉलेानी निवासी विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार कलेक्ट्रेट में डेपुटेशन पर है। जिसका ओम कॉलोनी में घर है। जब वह कलेक्ट्रेट ड्यूटी पर गया था और उसकी पत्नी पड़ोस में ही अपनी बहन के घर घरेलू काम से गई थी। तभी पीछे से अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


चोर ने कमरे में रखे बैग से 30 हजार रुपए और करीब पांच लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। उसने अलमारी तोडऩे का भी प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस घटना स्थल पहुंची। जहां पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।