
The Bikaner Times – तोलियासर में 20 लाख की चोरी, पड़ोसी ही निकला चोर, देखें पूरी खबर…
श्रीडूंगरगढ़: तोलियासर गांव में एक बंद मकान से करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस चोरी का खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही निकला।
कुंभ स्नान का उठाया फायदा
तोलियासर निवासी बंशीलाल राजपुरोहित 5 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया था। जब वह 12 फरवरी को घर लौटा, तो ताले टूटे मिले और लाखों के गहने गायब थे। इस पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पड़ोसी निकला चोर
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रामस्वरूप ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी जांच और सूचना संकलन के आधार पर पड़ोसी रेवंतसिंह पुत्र फूसाराम राजपुरोहित को गिरफ्तार किया।
रैकी कर दी थी वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पहले घर की रैकी की थी और यह सुनिश्चित किया कि परिवार घर से बाहर गया है। इसके बाद मौका देखकर उसने मकान में चोरी कर ली।
आरोपी रिमांड पर, चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश
फिलहाल आरोपी को 4 मार्च तक रिमांड पर लिया गया है और पुलिस चोरी किए गए गहनों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। इस खुलासे में कांस्टेबल अनिल मील और डीआर रामनिवास की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया जाएगा।