
The Bikaner Times -जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है। चोरी की घटना आडसर बास स्थित भागीरथ पुत्र सत्यनारायण प्रजापत के यहां हुई। जहां घर में घुसे चोर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस संबंध में भागीरथ ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट बताया में अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर 15 हजार रुपए नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।