पीबीएम ट्रोमा सेंटर में चोरी, नकदी-गहनों सहित लैपटॉप और दस्तावेज ले उड़े बदमाश

The Bikaner Times – पीबीएम ट्रोमा सेंटर में चोरी, नकदी-गहनों सहित लैपटॉप और दस्तावेज ले उड़े बदमाश

बीकानेर। परेशानी के बीच नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र पीबीएम ट्रोमा सेंटर में 25 जनवरी की शाम की है। इस सम्बंध में सुरतसिंहपुरा के रहने वाले बिरबलराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने किसी मरीज के साथ आया हुआ था। इसी दौरान ट्रोमा सेंटर से उसका बेग जिसमें की 10 हजाररूपए, लेपटेप, टेबलेट, गहने, महत्वपूर्ण दस्तावेज थे जो कि अज्ञात व्यक्ति उठाकर भाग गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।