
The Bikaner Times – हमले में घायल युवक की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, गंगाशहर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल विष्णु सियाग की शुक्रवार को जोधपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद यह मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों – बाबूलाल जाट, रामचंद्र जाट और मनीष जाट को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के अनुसार, विष्णु सियाग और आरोपियों के बीच पूर्व से रंजिश चल रही थी। इस रंजिश की जड़ में विष्णु के दोस्त राजा सोनी और आरोपी बाबूलाल के बीच 40 हजार रुपये का लेन-देन विवाद था, जो हमले की वजह बना।
घटना 26 जून की है, जब विष्णु अपने भाई आदेश और दोस्त सुरेंद्र भादू के साथ गंगाशहर आया था। वहां उनकी मुलाकात राजा सोनी से हुई और सभी बद्री भैरुंनाथ मंदिर के पास पहुंचे। तभी अचानक बाबूलाल, रामचंद्र, मनीष, सुखदेव, श्रवण कुम्हार, बजरंग और सुभाष सुथार लाठी-सरियों और तलवारों से लैस होकर वहां पहुंचे और विष्णु पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने विष्णु पर बोलेरो कैम्पर चढ़ाने की भी कोशिश की।
हमले के बाद आरोपी उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विष्णु को तत्काल जोधपुर एम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों – राधेश्याम कुम्हार और सुखदेव जाट की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले की जांच गहनता से जारी है।