
The Bikaner Times – ट्यूबवेल की लाइन बदलने निकला युवक लापता, परिजनों ने जताई चिंता
नोखा। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से एक युवक के लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुखराम नायक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनका बेटा भंवरलाल 10 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे ट्यूबवेल की लाइन बदलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।
परिजनों ने युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना से परिजनों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने सुखराम नायक की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भंवरलाल के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस थाने में सूचना दें।