
The Bikaner Times – मानसिक तनाव में था युवक, फांसी लगाकर दी जान, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, 8 जून। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुरा बस्ती में शुक्रवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित मीणा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वह नशे का आदी था और पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
अंकित के बड़े भाई राहुल मीणा ने कोटगेट थाने में मर्ग दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय अंकित घर पर अकेला था। उसने कमरे के पंखे के हूक से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
राहुल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अंकित नशे की लत से जूझ रहा था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा था। उन्होंने आत्महत्या के पीछे किसी साजिश या शक की संभावना से इनकार किया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।