सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सनसनीखेज: युवक को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला,रिश्तेदारों पर लगाया हत्या का आरोप , देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -बीकानेर। जसरासर थाना इलाके के साजनवासी गांव से शुक्रवार देर रात को एक युवक को गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर लाया गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। युवक की पहचान साजनवासी निवासी मुनीराम (30) पुत्र जेठाराम जाट के रूप में हुई। उसे गंभीर हालत में उसका भाई अरुण व अन्य लोग लेकर आए थे। ट्रोमा सेंटर के कार्मिकों ने पीबीएम चौकी में वारदात की सूचना दी। तब प्रभारी हवलदार साहबराम ट्रोमा सेंटर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, मृतक के भाई अरुण ने बताया कि उसका भाई गांव की गुवाड़ से गुजर रहा था, तब पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने सिर पर लाठी से वार किया, जिससे मुनीराम की मौत हुई है। अरुण ने बताया कि उसके ही निकट रिश्तेदारों ने उसके भाई मुनीराम पर हमला किया। सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना के बाट एलिस उसे घायलावस्था में पीबीएम अस्पत कट्रोमा सेंटर लाने वालों से पूछताछ करने में जुटी। इस दौरान अलग-अलग बयानों सेपुलिस उलझन में फंसी रही। उन्हें किसी ने बाइक स्लिप होने की जानकारी दी, तो कोई दूसरे कारण बताता रहा।