
The Bikaner Times -युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रिंस खुराना (29) पुत्र हरभजन, निवासी सुभाषपुरा के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक मानसिक परेशानी से जूझ रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।