The Bikaner Times – बीकानेर जेल में तीन बंदियों ने मिलकर एक जेलर पर हमला कर दिया। जेलर को धक्का देकर जमीन पर गिराया और चांटा जड़ दिया। अन्य बंदियों और जेल प्रहरियों ने बीच-बचाव कर हमला करने वाले बंदियों को हटाया। बीछवाल थाने में तीनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
जेलर सुमन मालीवाल ने ताया कि मंगलवार को जेल के खुले मैदान में घटना हुई। जेलर सुरजनारायण सोनी गश्त कर रहे थे। इस दौरान तीन बंदी मोहम्मद समीर, अफरीद उर्फ गोली खान और साले मोहम्मद जेल की अस्पताल से लौट रहे थे।
तीनों ने सुरज नारायण को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और चांटे मारे। इस दौरान दो जनों ने हमला किया जबकि तीसरा बंदी वहां खड़ा रहा। अचानक हुए हमले के बाद आस-पास काम में लगे दूसरे बंदियों और जेल प्रहरियों ने पहुंचकर जेलर और बंदियों को अलग किया।
जेलर से नाराज थे तीनों बंदी
बीछवाल थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। तीनों विचारधीन बंदी है और किसी मामले को लेकर जेलर से नाराज बताए जा रहे हैं। घटना के बाद जेल में सख्ती और बढ़ गई है। मालीवाल ने बताया कि जांच में ही स्पष्ट होगा कि बंदियों ने जेलर पर हमला क्यों किया?
जेल में सख्ती का असर
माना जा रहा है कि जेल में इन दिनों चल रही सख्ती के कारण बंदियों में खलबली है। बार-बार जेल की बैरकों का निरीक्षण हो रहा है, वहां से मोबाइल और सिम जब्त हो रहे हैं। पिछले एक महीने में ही दो बार जेल से मोबाइल और सिम बरामद हो चुके हैं।