
The Bikaner Times -लाठियों और सरियों से बुरी तरीके से मारपीट करने से घायल व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रासीसर पुरोहितान निवासी जगदीश मेघवाल ने बाबूलाल,ताराचंद व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना 20 जुलाई की रात को करीब पौने दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि 20 जुलाई को उसका बेटा केशल लाल बाइक से अपने घर से मेरे घर आ रहा था।
इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बेटे आरेापियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने प्रार्थी के बेटे के साथ लाठियों,सरियों से मारपीट की तो उसने शोर किया। शोर सुनकर प्रार्थी की पत्नी भागकर बाहर आयी तो देखा की उसके बेटे के साथ मारपीट की जा रही है। जिस पर महिला ने बचाव करने का प्रयास किया तो आरेापियेां ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। शोर-शराब सुनकर प्रार्थी व उसका पडौसी मौके पहुंचे तो आरोपी भाग गए। जिसके बाद प्रार्थी ने घायल बेटे को अपने घर में ले गया।
प्रार्थी ने बताया कि जिसके बाद आरोपी पुन: उसके घर के आगे आ गए और बाहर ही खड़े रहें। डर के चलते प्रार्थी अपने बेटे को अस्पताल नहीं ले जाया पाया और 21 जुलाई की सुबह वह अपने बेटे को देशनोक अस्पताल ले गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम रेफर कर दिया गया। जहां पर 21 जुलाई की रात को 8 बजे के आसपास उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।