बदमाशों ने जान से मारने की नियत से व्यक्ति पर किया लाठी और कुल्हाड़ी से हमला

The Bikaner Times –नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव में बदमाशों ने अधेड़ को जान से मारने की नियत से उस पर लाठी व कुल्हाड़ी के साथ हमला बोल दिया। हमले में अधेड़ के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।सहायक उप निरीक्षक संतोषनाथ के मुताबिक इस आशय की रिपोर्ट नौरंगदेसर निवासी भंवरलाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 जुलाई को आरोपी नौरंगदेसर निवासी भागीरथ, पन्नाराम पुत्र केशराराम व राजूराम पुत्र पन्नाराम ने एकराय होकर उसको जान से मारने की नियत से उस पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे उसके सिर व शरीर पर चोटें आई है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी जेब में पड़े 2700 रुपये भी निकाल लिये। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।