The Bikaner Times – नहर में नाबालिग लड़की अब तक नहीं मिली लडक़ी के पिता ने युवक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के इंदिरा गांधी नहर में डूबने के मामले से पर्दा अब तक नहीं उठ सका है। दो दिन से नहर में चक्कर लगा रही एसडीआरएफ की टीम को न तो लडक़ी मिली है और न कोई अन्य सुराग। इस बीच पुलिस अब नहर से बाहर लडक़ी की तलाश कर रही है। साथ ही उस युवक की तलाश की जा रही है, जिसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
दुपट्टा और हाथ का कड़ा मिला
छत्तरगढ़ से करीब 5 किलोमीटर दूर इस लडक़ी के घर से गायब होने के बाद इंदिरा गांधी नहर के पास दुपट्टा और हाथ का कड़ा मिला था। ऐसे में पुलिस ने इंदिरा गांधी नहर में एसडीआरएफ की टीम को उतार दिया। ये टीम पिछले दो दिन से तलाश कर रही है लेकिन लडक़ी का अता-पता नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस ने दूसरे एंगल पर काम शुरू किया है। आशंका है कि लडक़ी ने पुलिस को नहर के पास उलझा दिया है और खुद कहीं और निकल गई है। ऐसे में अब लडक़ी और लडक़े दोनों की तलाश की जा रही है। हालांकि, नहर से बाहर भी दोनों का पता नहीं चला है। लडक़ी के पिता ने एक मामला युवक के खिलाफ भी दर्ज कराया है। जिसमें एक युवक पर अपनी लडक़ी को परेशान करने का आरोप लगाया है।