
The Bikaner Times -जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव पुनरासर से बिना तलाक लिए विवाहिता के किसी दूसरे व्यक्ति विवाह करने का मामला सामने आया है। विवाहिता के पति ने इस मामले में अपनी पत्नी व उसके पीहर पक्ष के लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामला पुनरासर गांव का है जहां किशनलाल सुथार ने परिवाद दर्ज करवाया है कि उसकी शादी पुनरासर गांव के ही जेठाराम की पुत्री सरोज से 2019 में हुई थी। किशनलाल ने अपने परिवाद में बताया है कि सरोज ने अपने पीहर पक्ष के साथ मिलकर शादी में मिले सोने के आभूषण भी हड़प लिये व बिना उससे तलाक लिये दूसरी शादी भी कर ली है। मामले में सरोज, उसके पिता जेठाराम, माता पुष्पा देवी व दो भाईयों मघाराम व कैलाश के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है।