
The Bikaner Times – युवक की हत्या कर शव पटरी पर डालने की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
युवक की हत्या कर शव को पटरी पर डालकर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रचने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। घटना महाजन थाना क्षेत्र की है।
महाजन थाना क्षेत्र के मोखपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में संकलित सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नेतराम पुत्र कृष्णलाल निवासी शेरपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


