
The Bikaner Times – कीटनाशक के असर से बालिका की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में उपचार जारी
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बाना गांव में एक 13 वर्षीय बालिका की हालत कीटनाशक के प्रभाव के कारण गंभीर हो गई। परिजन बदहवास स्थिति में उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू कर दिया है।
परिजनों ने बताया कि बालिका ने गलती से कीटनाशक को दवा समझकर सेवन कर लिया। घटना की सूचना पर हैड कांस्टेबल देवाराम अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
डॉक्टरों के अनुसार, बालिका की हालत अब स्थिर है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में समय लग सकता है। पुलिस और चिकित्सा विभाग ने ग्रामीणों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है