fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बीजेपी के पोस्टर पर लगे फोटो वाला किसान परेशान होकर पहुंचा गहलोत के पास,कहा उसे बेवजह बदनाम कर दिया

The Bikaner Times -बीजेपी के पोस्टर में जिस किसान की जमीन कर्ज से नीलाम होने का दावा किया गया उसने खुद पर एक रुपया भी कर्ज नहीं होने की बात कहकर मामले को नया मोड़ दे दिया। किसान के सामने आने के बाद अब कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है। जैसलमेर के रामदेवरा में रिखियों की ढाणी के रहने वाले किसान माधुराम जयपाल और उनके बेटे भूराराम से सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में मुलाकात की। सीएम ने पोस्टर हटवाने का आवश्वासन दिया। सीएम निवास पर मुलाकात का गहलोत ने पूरा वीडियो जारी किया है। किसान ने सीएम को पूरी बात बताई। कहा कि उसे बेवजह बदनाम कर दिया गया। उस पर एक रुपया भी कर्ज नहीं है। इतना बदनाम हो गए कि रात को जिस ढाबे पर चाय पीने रुके उसने पहले पैसे लिए।


इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने किसान के बेटे से पूछा कि इनको मालूम कैसे पड़ा कि आपका फोटो आया है। किसान के बेटे ने कहा- वॉट्सऐप पर फोटो आया था। तब जानकारी हुई कि हमारी जमीन नीलाम दिखाई जा रही है। सीएम ने कहा- अच्छा आप लोग वॉट्सऐप देखते हो। वहां आपने देखा कि फोटो आई आपके पापा की। किसान के बेटे ने कहा- हां, मैंने वॉट्सऐप पर देखा। सीएम ने कहा- आप बाबा को यहां लेकर आए, अच्छा किया।

इतने बदनाम हो गए की चाय वाले ने पहले पैसे लिए
सीएम से बातचीत में किसान के बेटे ने कहा कि नाम बदनाम हो गया। सब लोग बोलते हैं कि तुम्हारी जमीन गई, नीलाम हो गई। किसान ने कहा- गांव-गांव में फोटो लगा दी। किसान के बेटे ने कहा- रात को हम चाय पीने रुके थे। होटल वाले ने पोस्टर देख रखा था। उन्होंने पहले पैसे ले लिए। गहलोत ने इस पर कहा- मतलब, विश्वास खत्म हो गया। किसान के बेटे ने कहा-बिल्कुल विश्वास खत्म हो गया। गांव में तो फुल विश्वास खत्म हो गया। लोग गांव में कहते हैं तुम तो कर्ज में डूबे हुए हो।
गहलोत ने कहा- थे चिंता मत करो, पोस्टर हटवा देंगे
सीएम ने किसान से मारवाड़ी में कहा कि बाबा थे चिंता मत करो। आपके जितने भी पोस्टर लगे हैं। सब हटवा देंगे। अब ठीक है ना, चिंता मत करो। पोस्टर बीजेपी ने लगवाए थे। बीजेपी पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। आप चिंता मत करो। बीजेपी की बदनामी होगी।

किसान बोला- मैंने बीजेपी के सामने हाथ जोड़ लिए
किसान ने सीएम से कहा कि मैंने बीजेपी के सामने हाथ जोड़ लिए। इस पर सीएम ने कहा- मालूम है। सुनो बीजेपी ने बेईमानी की है तो वो भुगतेगी। आप क्यों चिंता करते हो? सीएम ने मारवाड़ी में कहा कि अगर बीजेपी ने बेईमानी की है तो बा भुगत ही, थे क्यूं चिंता करो। किसान के बेटे ने कहा- सरासर बेईमानी की है। पूछ कर लगाया होता। सीएम ने कहा- पूछ कर लगाना चाहिए। किसान ने कहा कि मेरे पर एक रुपए का कर्ज नहीं है।