सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

जोधपुर गया हुआ था परिवार पीछे से घर में चोरी , पढ़े खबर

Thebikanertimes:- शहर में लगातार चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ऐसा ही मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामना आया है। इस सम्बंध में मेघवालों के मौहल्ले श्रीरामसर निवासी मुरलीधर पडिहार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 अप्रैल को मेघवालों के मौहल्ले श्रीरामसर की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जोधपुर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए घर के ताले तोड़कर एक सोने का छल्ला,कनौती,चंळादी की अंगुठियां, चांदी के सिक्का व 9 हजार रूपए चोरी करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।